KL Rahul Biography In Hindi-
अगर बात हो रही भारतीय क्रिकेट टीम की तो उसमे भारत के ताबड़तोड़ बल्लेबाजो के साथ में मशहूर खिलाड़ी है. KL राहुल (KL Rahul). आज हम मशहूर बल्लेबाज kl राहुल की बात करेंगे. उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर आज पूरे दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजो में शामिल है और इसी लिए आज हम इस लेख के माध्यम से क्रिकेटर KL राहुल के बायोग्राफी के बारे में बात करेंगे.
क्रिकेटर KL राहुल का जन्म और शिक्षा-KL Rahul Biography In Hindi-KL Rahul Education-
क्रिकेटर KL राहुल (KL Rahul) का पूरा नाम कन्नूर लोकेश राहुल है. KL राहुल का जन्म कर्नाटक के मंगलूर नामक शहर में 18 अप्रैल 1992 को हुआ था. KL राहुल के पिता का नाम KN लोकेश (KN Lokesh) है और इनकी माँ का नाम राजेश्वरी (Rajeshvri) है और वो इनकी माता जी मैंगलोर यूनिवर्सिटी में हिस्ट्री (at Mangalore University History). वही इनके पिता जी जो एन लोकेश (N lokesh0 जो नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कर्नाटक (National Institute of Technology Karnataka) में एक प्रोफेसर के रूप में काम करते हैं. इसी के साथ आपको बता दे की क्रिकेटर KLराहुल ने अपनी क्रिकेट की शुरुआत महज 11 साल की आयु में ही कर दिया था.
क्रिकेटर लोकेश राहुल (KL Rahul) क्रिकेटर करियर (KL Rahul Cricket Career)-KL Rahul Biography In Hindi
ग्रेड A की श्रेणी में क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी KL राहुल (KL Rahul) घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के साथ खेलते दिखते हैं. भारतीय क्रिकेटर KL राहुल ने अपने घरेलू क्रिकेट करियर की प्रारंभ साल 2010-11 में कर्नाटक की टीम की ओर से की. इसी साल KL राहुल साल Under-19 ICC क्रिकेट विश्व कप में टीम इंडिया का हिस्सा बन गए थे.
साल 2014-15 की दिलीप ट्रॉफी में साउथ जोन (South Zone) की ओर से खेलते हुए सेंट्रल जोन (Central Zone) के सामने पहली इनिंग में पूरे 233 गेंद खेलने के बाद 185 रन बनाए और दूसरी इनिंग मैचों में 152 गेंदों खेलने पर 130 रन की बेहतरीन पारी खेली था.
बता दे की। इस बेहद ही शानदार प्रदर्शन के बाद भी साउथ जोन (South Zone) ,सेंट्रल जोन (Central Zone) से 9 रनो से पराजित हुई थी, परंतु इनके बेहद ही शानदार प्रदर्शन के मद्देनजर इनको मैंन ऑफ द मैच का पुरस्कर दे दिया गया था और इनका चुनाव ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया में हुआ था. यही से बेहतरीन खिलाड़ी KL राहुल इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के सामने करी थी.
KL Rahul Biography In Hindi
इस हुए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में क्रिकेटर KL राहुल (KL Rahul) ने अपने आप को अच्छे से संभाला और खुद को एक अलग पहचान दिलाई है, और इन्होंने वहां पर पूरे 110 रन की बेहद ही शानदार पारी खेलने के बाद अपने टेस्ट करियर का प्रथम सेंचुरी जड़ दिया था. बता दे की ये भारतीय टीम के पहले ऐसे बैट्समैन हैं, जिन्होंने One Day क्रिकेट मैच के पहले ही समय में एक अच्छा सा सेंचुरी जड़ दिया.
deepak chahar net worth in hindi-दीपक चाहर के नेट वर्थ के बारे मे, हिन्दी मे जाने
KL Rahul की One Day करियर की शुरुआत जिंबाब्वे के सामने हरारे में हुई थी. जिसमें राहुल ने बेहद ही शानदार सेंचुरी पारी खेली थी. ये भारत के नंबर 3 पर ऐसे बैट्समैन है, जिन्होंने क्रिकेट (Criket) के तीनों फॉर्मेट में सेंचुरी जड़ा है. इसी के साथ आपको बता दे की ये भारत के अकेले ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर की तीनो फॉमेट में अपना सेंचुरी बाउंड्री के साथ में समाप्त किया है.
राहुल का आईपीएल मैच का करियर-KL Rahul IPL Career-KL Rahul Biography In Hindi-
साल 2013 IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) में KL राहुल रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) टीम का विकेटकीपर बैट्समैन (Bats'man) के तौर बने थे
वर्ष 2018 के आईपीएल सेशन में पंजाब ने kL राहुल को पूरे 11 करोड़ की कीमत पर खरीद लिया था.
साल 2014 में हैदराबाद ने KL राहुल को पूरे एक करोड़ की कीमत पर खरीदा था.
वर्ष 2016 में क्रिकेटर KL राहुल को एक बार फिर से रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) टीम का हिस्सा बन गए थे.
साल 2017 के आईपीएल सेशन में KL राहुल कंधे के इंजरी के कारण खेल से बाहर हो गए थे.
आपको बता दे की इसी सीजन में KL राहुल ने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेल रहे थे और यही वो वक्त था जब इन्होंने काफी तेज खेलते हुए 50 रन कर रिकॉर्ड बना दिया था, और ये रिकॉर्ड पहले केवल सुनील नारायण के नाम पर था, क्योकि उन्होंने महज 14 गेंद खेलकर 50 रन बना डालें थे.
क्रिकेटर KL राहुल की गर्लफ्रेंड-KL Rahul GirlFriend Name- KL Rahul Biography In Hindi-
लोकेश राहुल (KL Rahul) की गर्लफ्रेंड का नाम एलिक्जिर नाहर (Elixir Nahar) है, बता दे की इनकी गर्लफ्रैंड एक TV ऐंकर और मॉडल है. इसी के साथ ही इनकी गर्लफ्रैंड ने एक 5 STAR होटल में मार्केटिंग एसोसिएट (marketing associate) के पद पर काम किया है.
KL Rahul Net Worth In Hindi-KL Rahul Biography In Hindi
और अब बात करते है भारतीय क्रिकेटर लोकेश राहुल (KL Rahul) की कुल सम्पत्ति के बारे में तो आपको बता दे की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेटर राहुल के पास कुल 8.6US डॉलर है, और अगर हम इसको भारतीय रुपयों में कन्वर्ट करते है तो ये हो जाता है पूरे 62 करोड़ रुपए है. इसी के साथ आपको बता दे की kl राहुल कुछ कंपनियों ब्रांड एंडोर्समेंट भी है जिसकी वजह से उनकी कमाई और भी हो जाती है.
KL Rahul Biography In Hindi
तो इस लेख में हमने भारतीय क्रिकेटर KL राहुल के बायोग्राफी और जीवन से जुड़े कुछ जानकारियों के बारे में जाना है, इसके साथ ही इस अर्टिकल में हमने उनके नेट वर्थ के बारे में भी जाना है. और आपको ये लेख कैसा लगा है आप हमे कमेंट करके जरूर बताए.
धन्यवाद...............
Rohit Sharma Net Worth In Hindi-रोहित शर्मा बायो,नेटवर्थ,घर यहा जाने