Rohan Bopanna Biography In Hindi-
देश के मशहूर और जाने माने टेनिस के खिलाड़ी रोहन बोपन्ना, रोहन बोपन्ना वर्ष 2007 में सिंंगल्स में काफी अच्छी यानी की दुनिया भर में 213 थी, तो वहीं वर्ष 2013 में डबल्स में बेहद ही शानदार रैकिंग और विश्व में 3 रही थी। वर्ष 2002 के पश्चात रोहन बोपन्ना ने सबसे ज्यादा डबल्स मुकाबले खेले है, इसके अतिरिक्त रोहन भारतीय डेविस कप टीम के मेम्बर भी हैं।
39 वर्ष के टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना को अपने इस खेल के करियर में जीत और हार दोनों ही बराबर देखने को मिली हैं और इसी वजह से रोहन बोपन्ना अपने करियर में शानदार सफलताओं को भी प्राप्त कर सके। रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) के आने के बाद टीम इंडिया एक ऐसा टेनिस सर्कि खिलाड़ी मिला था, तो महेश भूपति (Mahesh Bhupati) के बाद उनकी विरासत को आगे की ओर बढ़ाया था.
रोहन बोपन्ना का शुरूआती जीवन- Rohan Bopanna Carrere-
उम्र को अपने खेल में सिर्फ एक नंबर के जैसे साबित करने वाले रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) ने कई कीर्तिामानों को अपने नाम किया है। वो हर वक्त अपने टारगेट को लेकर तैयारी करते रहते हैं। रोहन को उनके आसपास के लोगों से भी बेहद ही शानदार मदद मिली है, आपको बता दे की भले ही रोहन बोपन्ना की इस खेल में काफी ज्यादा वक्त से प्रारंभ हुई हो परंतु वो सफल खिलाड़ी के तौर पर दुनिया के सामने आए है। रोहन बोपन्ना की कभी हार ना मानने की सोच ने आज इस मंजिल तक पंहुचा दिया है।
निजी जीवन Rohan Bopanna persnol Life-
आपको बता दे की रोहन बोपन्ना का बैंगलुरू में 04-06-1980 को जन्म हुआ था। रोहन ने 11 वर्ष की कम उम्र में रोहन बोपन्ना ने टेनिल खेलना प्रारंभ किया था, क्योंकि उनके पिताजी की इच्छा थी, कि वो किसी एक खेल को प्रोफेशनल के आधार पर खेले। एक 11 वर्ष की उम्र में रोहन बोपन्ना ने कई खेल खेले है, जिसमें हाकी और फुटबॉल प्रमुख माना जाता है।
इसके बाद 19 वर्ष की उम्र में रोहन बोपन्ना ने टेनिस में अपना खेल करियर बनाने का निर्णय कर लिया। रोहन बोपन्ना के पिताजी का नाम M.G बोपन्ना हैं, जो की एक कॉफी प्लानर हैं। रोहन बोपन्ना अच्छे लक वाले रहे थे की जिनके पिता ने उन्हें उस खेल में जाने की अनुमति दी थी। इनका बड़े भाई मुम्बई में रहते है और रोहन बोपन्ना ने स्टीफन एडबर्ग के असर से अपने लाइफ में अपने कदम आगे बढ़ने का निर्णय कर लिया। वही आपको बता दे की रोहन बोपन्ना ने अपनी स्कूली पढ़ाई बैंगलुरू के भगवान महावीर जैन कॉलेज़ से करी है, वहीं ग्रेजुएशन की बात की जाए तो उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन जैन यूनिवर्सिटी कालेज की है।
रोहन बोपन्ना की शादी-Rohan Bopanna marriage-
रोहन बोपन्ना ने अपनी गर्लफ्रेंड सुप्रिया अन्निया से विवाह किया है और इन दोनों की मेल रोहन के एक भाई ने करवाई थी। इसके बाद इन दोनों में काफी अच्छी दोस्ती हो गयी थी जिसके बाद इन्होंने वर्ष 2012 में शादी कर लिया
इसी के साथ आपको बता दे की रोहन बोपन्ना एक बहरीन टेनिस खिलाड़ी के साथ साथ साथ एक अच्छे व्यक्ति भी हैं। इनकी दरियादिली की बात की जाए तो ये अपनी सैलरी का एक हिस्सा NGO गो स्पोर्ट्स फाउंडेशन प्रदान करते हैं। और इसके अतिरिक्त वो अपने आसपास के स्कूली बच्चों के लिए अपने हिसाब कुछ जरूरी चीजे उपलब्ध करवाते रहते है.
रोहन बोपन्ना प्रोफेशनल जीवन- Rohan Bopanna Persnol Life
वर्ष 2002 में भारतीय डेविस कप टीम में मिलने के साथ ही रोहन बोपन्ना ने अपना डेब्यू किया था, और इसके बाद आने वाले सालो में रोहन बोपन्ना एक बड़े टेनिस खिलाड़ी बन गए थे। वर्ष 2008 में रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) ने कंट्रीवाइड क्लासिक में मेन डबल्स का खिताब अपने नाम किया था.
चेन्नई Open वर्ष 2009 के लिए रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) ने अपनी मेहनत के दम पर क्वालीफाइ कर लिया, परंतु उन्हें पहले राउंड में हारने के बाद पीला राउंड में ही क्विट होना पड़ा। वर्ष 2010 में रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) के खेल करियर को एक नयीं उड़ान मिली थी, इस वर्ष उन्होंने असीम उल हक कुरैशी के साथ डबल्स में जोड़ी बनायी थी.
दोनो ही विम्बलडन चैंपियनशिप में प्रथम बार में ही ग्रैंड स्लैम के क्वाटरफाइनल तक चले गए थे। इसके बाद दोनों ने उस वटक विश्व की नंबर-1 जोड़ी ब्रायन ब्रदर्स को Leg मैसन टेनिस क्लासिक के क्वाटरफाइनल में हरा कर बाहर किया था। वर्ष 2017 में रोहन बोपन्ना ने ग्रैंड स्लैम के खिताब को जीतकर अपने इस खेल के करियर पूरा किया।
रोहन बोपन्ना अवार्ड-Rohan Bopanna Awards List-
अब बात करते है रोहन बोपन्ना के कुछ अवार्ड के बारे में, रोहन बोपन्ना को कर्नाटका राज्य सरकार की ओर से एकलव्य अवार्ड से समान्नित किया जा चुका है।
- रोहन बोपन्ना को लॉन टेनिस में बेहद ही शानदार प्रदर्शन लिए अर्जुन पुरस्कार दिया जा चुका है।
- रोहन बोपन्ना को पीस एंड स्पोर्ट्स की ओर से Image Of The Year से नवाजा जा चुका है।
- रोहन बोपन्ना अचीवमेंट्स Rohan Bopanna Achivements
- ग्रैंड स्लैम मिक्सड डबल्स
- एशियन गेम्स साल 2018 के पुरूष डबल्स में गोल्ड मेडल जीता।
ग्रैंड स्लैम डबल्स-Grand Slam Doubles
रोहन बोपन्ना फ्रेंच ओपन में वर्ष 2011, 2016 और 2018 में क्वाटरफाइनल तक पहुंचे है।
ऑस्ट्रेलियन ओपन में वर्ष 2008, 2011, 2012, 2014, 2016 व 2018 में थर्ड राउंड तक पहुंचे।
US ओपन वर्ष 2010 में फाइनल तक का सफर पूरा किया है।
वर्ष 2014 व 2016 के US ओपन में क्वाटरफाइनल तक का रास्त तय किया था।
रोहन बोपन्ना जो की टेनिस खिलाड़ी है इन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन वर्ष 2018 में फाइनल मैच तक अपने आप को लेकर गए है
रोहन बोपन्ना ने विम्बलडन में वर्ष 2013 व 2015 में सेमीफाइल तक का लक्ष्य तय किया है।
रोहित ने वर्ष 2013 व। 2017 के विम्बलडन में क्वाटरफाइनल तक पहुचे थे।
रपजोत बोपन्ना ने वर्ष 2017 के फ्रेच ओपन एक खिताब अपने नाम किया है.
रोहित बोपन्ना की निजी जानकारी- Rohit Bopanna Privet Information-
रोहित बोपन्ना की माता का नाम मलिका बोपन्ना है, और इनके पिता का नाम M.G बोपन्ना है, रोहित बेंगुलरु के निवासी है, इनकी पत्नी का नाम सुप्रिया अन्नीया है.
Also Read-KL Rahul Biography In Hindi-केएल राहुल बायोग्राफी हिन्दी, नेटवर्थ,गर्लफ्रेंड का नाम जाने
रोहन बोपन्ना- Rohit Bopanna Age-
रोहित बोपन्ना Age 41 वर्ष है.
रोहित बोपन्ना विवाद-Rohit Bopanna controversy
गर्मियों के ओलंपिक में वर्ष 2010 में रोहन उस वक्त कुछ विवादों में घिरते हुए नजर आए जब उन्होंने लिएंडर पेस के साथ जोड़ी को बनाने से साफ मना कर दिया था। उस वक्त के हुए इस घटना के बाद में लिएंडर पेस ने विष्णु वर्धान के साथ अपनी जोड़ी बनाने पर सहमति बन पायीद थी। इसके अतिरिक्त रोही बोपन्ना ने अपने अच्छे प्रदर्शन को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरी हैं।
रोहित बोपन्ना की कुल सम्पत्ति (नेटवर्थ)-Rohit Bopanna Net Worth In Hindi-
अब बात करते है रोहन बोपन्ना की नेटवर्थ के बारे में, इनकी ज्यादातर कमाई अपने खुद के होटल से हो रही है, और तो और ये भारत के मशहूर टेनिस खिलाड़ी तो इसके लिए इनको पूरे 4 लाख 57 हजार US डॉलर दिए जाते है.
Also Read-deepak chahar net worth in hindi-दीपक चाहर के नेट वर्थ के बारे मे, हिन्दी मे जाने