Rohit Sharma Net Worth In Hindi-
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का जन्म महाराष्ट्र के ब्राह्मण परिवार में हुआ। रोहित के पिता के पिता के पास इतनी ज्यादा आमदनी नही होती थी की घर के खर्च के साथ साथ इनकी पढ़ाई भी कर सके. इसलिए बालावस्था में रोहित (Rohit Sharma) ने अपने चाचा के साथ बोरीवली में रहा करते थे। छुट्टियों के दिनों वो माता पिता से मिलने के लिए भी जाया करते थे. आपको बता दे की रोहित शर्मा का एक बड़ा भी भी जिनका नाम विशाल शर्मा (Vishal Sharma) है. और वो अपने माता-पिता के साथ रहता है.
भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बालावस्था से ही क्रिकेट का काफी ज्यादा शौक रखते थे. रोही टीवी पर चलने वाले किसी भी मैच को खोने नही देते थे. वो हर एक मैच देखा करते थे. और वो इसके साथ ही अपने गली में क्रिकेट भी खेला करते थे. और काफी अच्छे से मैच को खेला करते थे और इसी वजह से वो बिल्डिंग में फेमस थे.और इसी के लिए उनको कई लोग अपने साथ खेलने के लिए बुलाया करते थे.
Rohit Sharma Net Worth In Hindi
इसी के साथ आपको बता दे की रोहित की एक बार कंप्लेन हो गई थी, क्योकि उन्होंने एक बिल्डिंग के कई कांच तोड़ दिए थे. उसके बाद क्रिकेटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) साल 1999 में अपने चाचा जी के वजह से क्रिकेट कैंप मे शामिल हो गए थे. जिसके बाद वहां के कोरच ने उनको स्कूल बदलने को कहा था. और उनके कोच ने उनको स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में दाखिला लेने को कहा था और वो वहां से काफी अच्छे क्रिकेटर बन पाए थे. फिलहाल हम रोहित शर्मा की कुल संपत्ति के बारे में बात करेंगे.
Read More-ravi dahiya net worth in hindi: रवि दहिया की कुल संपत्ति, बायोग्राफी हिन्दी मे जाने
Rohit Sharma Net Worth In HIndi-
बेहद ही शानदार भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने रोहित को ग्रेड A के कैटेगरी में रखा हुआ है. जैसा की आपको पता ही है की ग्रेड A वालो की सैलरी काफी ज्यादा रहती है. तो इसलिए रोहित शर्मा को भी पूरे 7 करोड़ रुपए है साल दिए जाते है. रोहित शर्मा इसके अतिरिक्त वह तीनों प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन करते है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड रोहित शर्मा को टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपए हर एक मैच के लिए प्रदान करती है, One Day मैचों के लिए उनको 6 लाख रुपए दिए जाते है. और वही बात करे T20 वाले मैचों की तो उनके इस मैच में पूरे 3 लाख रुपए दिए जाते है.
Rohit Sharma Net Worth In Hindi
IPL में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मुंबई इंडियंस ने रिटेन कर किया गया है। इसके साथ ही वो काफी ज्यादा वक्त से मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे है. और इस मैच को खेलने को लिए रोहित शर्मा को 15 करोड़ दिए जाते है. इसके अलावा वो कई सारे बड़े ब्रांड के ब्रांड एंडोर्समेंट है और वहां से भी अच्छी खासी कमाई कर ले जाते है. और इसमे लिए वो हर साल करीब 6-7 करोड़ रुपए चार्ज करते है.
KL Rahul Biography In Hindi-केएल राहुल बायोग्राफी हिन्दी, नेटवर्थ,गर्लफ्रेंड का नाम जाने
Rohit SHarma House-
भारतीय क्रिकेटर रोहित (Rohit Sharma) मुंबई के वर्ली में अपार्टमेंट में रह रहे है, मौजूदा में उस अपार्टमेंट की कीमित 30 करोड़ रुपये बताई जाती है. क्रिकेटर रोहित शर्मा के गैराज में बीएम्डब्ल्यू से लेकर स्कोडा और फॉर्च्यूनर जैसी कई मंहगी गाड़ियों के अतिरिक्त मर्सीडीज भी मौजूद है। और इस प्रकार से हर एक चीज को जोड़कर देखा जआए तो रोहित के पास करीब 170 करोड़ रुपए की संपत्ति है.
Rohit Sharma Net Worth In Hindi
आपको ये आर्टिकल कैसा लगा हमे कमेंट जरूर बताए.
धन्यवाद.............